जब ढा गए बडे बडे सूरमा की दुकानें और आशियाने ! शहर के हृदय स्थल बस स्टैंड सिवनी

अति का हुआ अंत ! प्रशासन जब हरकत पे आया ! ::::::::::::::::::::::::::::::::: सिवनी जिला मध्य प्रदेश ::::::: जब ढा गए बडे बडे सूरमा की दुकानें और आशियाने ! शहर के हृदय स्थल बस स्टैंड सिवनी के नालो के ऊपर मैं बसी अतिक्रमण की सल्तनत को प्रशासन ने देखते ही देखते पल भर मे ज़मीदोश कर दिया ! गौर तलब है कि सिवनी बस स्टैंड के सबसे कीमती स्थान पर शहर के कुछ नामी गिरामी रशुकदार लोगों ने अपने पैसे और पहोच की पकड़ होने के प्रभाव के बलबूते शहर की सबसे कीमती महंगी जगह पर अतिक्रमण कर 50 वर्षों से या कहें उससे भी कहीं जादा वर्षों से कब्ज़ा कर अपनी अपनी दुकानदारी खूब अच्छी चलाई एवं प्रशासन के द्वारा इन लोगों को कई बार कब्जा हटाने को लेकर नोटिस भी दिया गया प्रशासन के नोटिस का इन रशुकदार लोगों को नोटिस का कुछ असर नहीं पड़ा अपनी-अपनी पहुंच के बलबूते नोटिस का जवाब मे लिखकर देते र…

https://www.youtube.com/watch?v=Ulw0GoNvvsg