Jabalpur News: किन्नरों गुटों का विवाद खुनी संघर्ष में बदला, रांझी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Jabalpur News: Dispute between eunuch groups turned into bloody conflict, Ranjhi police registered FIR

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। किन्नरों के दो गुटों में चल रहा विवाद अब खूनी संघर्ष में बदलता नजर आ रहा है। मंगलवार को रांझी शोभापुर मरघटाई के पास तीन बदमाशों ने रास्ता रोकते हुए मनीषा नामक किन्नर पर हमला कर दिया। इस वारदात के पीछे किन्नरों के दूसरे गुट का हाथ होना बताया जा रहा है। चाकू से हमला करने के बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। रांझी थाना पुलिस ने मनीषा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल किन्नरों का अस्पताल में इलाज जारी है।
हमले में घायल किन्नर मनीषा ने बताया कि 13 मई के सुबह 10.30 बजे मैं अपने घर बरऊ मोहल्ले घमापुर से अपने साथी स्वीटी उर्फ आनंद चौधरी, पिंकी चौधरी के साथ डिफेंस कालोनी सिविल लाइन मे बधाई लेने गई थी। डिफेंस कालोनी में ही हम लोगों को करीब 2 बजे दिया खान, मुस्कान कुरैशी, तराना मलिक, संतोषी उर्फ राजा लालवानी मिली थी। जिनसे हमारा विवाद हुआ था, उन लोगों ने हमको मारपीट करने की धमकी दी थी कि आज के बाद तुम लोग जबलपुर में नही दिखना, नहीं तो जान से मार देंगे।
उसके बाद मै तथा मेरी साथी स्वीटी आनद चौधरी, पिकी चौधरी के साथ अपनी कार क्र. एमपी 20 सीएम 4940 से व्हीकल मोड रांझी से होते हुए शोभापुर तरफ जा रहे थे। शाम करीबन 4 बजे जैसे ही शोभापुर मरघटाई के समीप पहुंचे तो एक मोटर सायकिल से 3 लड़के आए और हमला कर दिया। घायल मनीषा ने पुलिस को बताया कि जिस समय उस पर हमला हुआ मौके पर एक ईको गाडी रोड पर खड़ी थी।
जिसमें दिया बान, मुस्कान कुरैशी, सतोषी उर्फ राजा लालवानी, तराना बैठी हुई थी।ईको गाडी में बैठी दिया खान, मुस्कान कुरैशी, तराना मलिक, सतोषी उर्फ राजा लालवानी आवाज लगाकर बोल रही थी कि इन लोगों को हाथ पैर तोड़ दो। पुलिस ने मनीषा की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023 की 296, 115(2), 351(2), 3(5) धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।