Jabalpur News: पाटन के ग्राम धनेटा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

Jabalpur News: Two youths died in a road accident in Dhaneta village of Patan, one seriously injured

Jabalpur News: पाटन के ग्राम धनेटा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पाटन थाना अंतर्गत ग्राम धनेटा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों की पहचान अतुल कुशवाहा और सचिन दहिया के रूप में हुई है, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का नाम श्रीकांत कुशवाहा है। हादसे के बाद से वाहन चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि बाइक सवार तीनों युवक किसी कार्यक्रम में शामिल होकर शहपुरा से पाटन अपने गांव जुगतरा लौट रहे थे। रात के समय जब उनकी बाइक ग्राम धनेटा के पास पहुंची, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। रात के समय मार्ग सुनसान होने की वजह से हादसे के बाद घायल युवक काफी देर तक सड़क किनारे ही पड़े रहे।

जब कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत 108 एम्बुलेंस और पाटन थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को मृत पाया, जबकि श्रीकांत कुशवाहा को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए शव पुलिस ने बुधवार सुबह मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वाहन की पहचान के लिए शहपुरा और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम मौके पर साक्ष्य एकत्र कर रही है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। घायल श्रीकांत कुशवाहा की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और उसकी सतत निगरानी की जा रही है।