जानकारी के मुताबिक ऋषभ केशवानी नाम का व्यक्ति गोराबाजार तिलहरी में पापुलर ब्रेड की फैक्ट्री चलाता है। जहां वह कुछ मजदूर लगाकर फैक्ट्री का पुराना कंस्ट्रक्शन तुड़वा रहा था। मजदूर काम में ही जुटे थे कि सुबह करीब 10.30 बजे लेंटर की तुड़ाई करते-करते मंडला निवासी भूरेलाल विश्वकर्मा लेंटर के साथ ही गिरा और बीम या अन्य किसी चीज में फसकर उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए , जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। भूरेलाल के शरीर को दो हिस्सों में बंटा देख वहां के अन्य मजदूरों के होश उड़ गए और उनमें से कुछ तत्काल काम छोड़कर वहां से चले गए।
घटना छिपाने का किया प्रयास
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद भी फैक्ट्री के कर्ताधर्ताओं ने पुलिस को सूचना नहीं दी। इलाके के कुछ लोगों ने जब अंदर जाने का प्रयास किया तो फैक्ट्री वालों ने उन्हें वहां से भगाया। जिनका रवैया देखकर ऐसा लग रहा था कि वे घटना को दबना चाह रहे हैं। हालांकि जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी तो मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरु कर दी गई। घटना के वक्त वहां मौजूद मजदूरों व संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है।
शव देख कांप गई रुह
पुलिस के पहुंचने के बाद क्षेत्रीय लोग भी घटना स्थल तक जाने लगे। जिस किसी ने भी मजदूर को दो टुकड़ों में देखा उसकी रुह कांप गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भूरेलाल का शरीर दो भागों में बंटने के बाद भी कुछ सेकंड तक तड़पता रहा। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ इस घटना की चर्चा ही चल रही है। मृतक के परिजनों को सूचन दे दी गई और कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंच भी चुके हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।