Jabalpur News: मुफ़्ती ए आज़म जबलपुर इम्तियाज़ुल क़ादरी बगदाद रवाना

Jabalpur News: मुफ़्ती ए आज़म जबलपुर इम्तियाज़ुल क़ादरी बगदाद रवाना

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। ग्यारहवीं शरीफ का मुबारक महीना प्रारम्भ हुआ है, जो की मुस्लिम समुदाय के सब से बड़े पीर, पीराने पीर गौसुल आज़म दस्तगीर का महीना है। आप का आस्ताना बगदाद शरीफ (इराक) में स्थित है।

ग्यारहवीं शरीफ के मुबारक मौक़े पर साउथ मिलौनीगंज, गोहलपुर पुराना पुल स्थित दरबारे अज़ीम खानकाहे कासमिया के सज्जादा नशीन हज़रत अल्लामा मुहम्मद इम्तियाज़ुल क़ादरी क़ासमी साहब मुफ़्ती ए आजम व क़ाज़ी ए शरआ जिला जबलपुर व उनके साथ हजरत मुफ़्ती हिफजुर्रहमान कासमी साहब, हजरत जमालुर्रहमान कासमी साहब, नेमत अली कासमी साहब, अहमद रज़ा क़ासमी साहब बुधवार को ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हुए।

जहाँ से हजरत मुफ़्ती ए आज़म जबलपुर के साथ सभी जायरीन हज़रात वायुयान से बगदाद शरीफ (इराक) के लिये तशरीफ़ ले जाएंगे ! इस अवसर पर काफी तादात में मुरिदैन मुहिब्बिन और अक़ीदतमंद लोग मिलने पहुचे फूल माला से इस्तक़बाल कर अपनी अपनी मुरादें गौसे पाक के दरबार में लगाने की गुज़ारिश की।

हज़रत मुफ़्ती इम्तियाज़ुल क़ादरी साहब बड़े पीर सरकार की बरगाह में सभी की अर्ज़ी लगा कर सभी के लिये दुआ करेंगे साथ ही आप बगदाद शरीफ, के साथ करबला, नज़फ आदि के मुकद्दस मक़ामात की ज़ियारत करेंगे। इस मौके पर आप सभी के अक़ीदत मंदों के साथ साथ शहर, प्रदेश और देश के अमान चैन खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ करेंगे ।