Jabalpur News: राजुल टाउन शिप में बंगलों के ताले तोड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों में हुए कैद

Jabalpur News: राजुल टाउन शिप में बंगलों के ताले तोड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों में हुए कैद

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोराबाजार थाना में राजुल टाउन शिप व अन्य स्थानों में चोरी की वारदातों से हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच कुछ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सामने आएं हैं। जिसमें तीन से चार की संख्या में चोर घरों की रेकी करते नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राजुल टाउन शिप निवासी 57 वर्षीय अनूप खरे ने गोराबाजार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वो बीते दिनों सपरिवार शिवपुरी स्थित पैतृक निवास गए हुए थे। तभी चोरों ने ताला तोड़कर 2 जोड़ी टॉप्स, 1 मंगलसूत्र, 2 अंगूठियां, कटोरी एवं नकद 10 हजार रुपए गायब कर दिए। इसके अलावा राजीव रंजन सिंह और नीरज खरे के घरों में भी चोरी हुई है।

इसी तरह तिलहरी स्थित सत्यप्रकाश होम्स निवासी सुभाष शिवानी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 20 हजार रुपए तथा घमापुर थानांतर्गत पाटबाबा मंदिर से जवाहर नगर अधारताल निवासी विकास दुबे के वाहन क्रमांक एमपी 20 सीएम 4826 से 2 लाख 80 हजार रुपये गायब हो गए हैं।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DQV-DP8jBSR/?igsh=ejVobXBhejcydWFm