Jabalpur News: मेडिकल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर को बेलगाम कार ने मारी टक्कर, मौत

Jabalpur News: मेडिकल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर को बेलगाम कार ने मारी टक्कर, मौत

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत शक्तिभवन जलपरी रोड पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि रामपुर छापर में रहने वाला व्यंकटेश्वर मेडिकल में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ था। जो कि बीती रात बाइक से शक्तिभवन रोड होते हुए अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह जलपरी के सामने पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

जिसे 108 एंबूलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी कार सवार तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।