Jabalpur News: छेड़छाड़ से तंग आकर स्कूली छात्रा ने मौत को लगाया गले, बिफरे परिजनों ने किया थाने में लाश रख किया प्रदर्शन
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत ग्राम बलहवारा निवासी एक स्कूली छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बरेला थाना के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने बताया कि छात्रा को लंबे समय से एक युवक परेशान कर रहा था। जिससे तंग आकर छात्रा को इस तरह का आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। बेटी की मौत से दुखी परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए।
परिजनों का आरोप है कि गाड़रखेड़ा निवासी प्रिंस पटेल बीते कई महीनों से उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। आरोपी नाबालिग छात्रा पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था और स्कूल आने-जाने के दौरान उसका पीछा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इससे छात्रा काफी डरी और तनाव में रहने लगी थी।
परिजनों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पहले भी बरेला पुलिस को मौखिक रूप से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिजनों का कहना है कि पुलिस की ढुलमुल और लापरवाह रवैये के चलते आरोपी के हौसले बढ़ते गए।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DTm9-OMkdy8/?igsh=dnh6Ym16cHB0bmIy
आरोपी खुलेआम छात्रा को धमकाता और परेशान करता रहा, जिससे वह गहरे मानसिक दबाव में आ गई। अंततःइसी प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बरेला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।