Jabalpur News: इंस्टाग्राम में चाकू दिखाना पड़ा भारी, रांझी पुलिस की कार्रवाई

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर हाथ में चाकू लेकर वीडियो बनाकर अपलोड करने वाले युवक आदित्य राजपूत को रांझी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आदित्य के पास से एक चाकू जप्त किया है। बताया जाता है कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्रकरण मामले में आरोपी से इस प्रकार का वीडियो वायरल किए जाने के संबंध में कान पकड़वाकर माफी भी मंगवाई है।
थाना प्रभारी रांझी उमेश गोलानी ने बताया की एक युवक द्वारा अपनी इंस्टाग्राम आईडी से चाकू के साथ वीडियो वायरल किया गया था। वीडियो वायरल होने बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, इसी बीच मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश देते हुए आदित्य को पकड़ लिया।
सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म में इस तरह पोस्ट करने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है, लेकिन कुछ ऐसी भी जिंदा घटनाएं हैं, जिसमें पुलिस कार्रवाई ठंडी पड़ी हुई है। रांझी पुलिस द्वारा की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमा सहित स्थानीय लोगों में चर्चा है कि 8 दिन पहले घमापुर थाना क्षेत्र में दनादन हुए हवाई फायर के मामले में पुलिस ने कुछ नहीं किया। हवाई फायर का वीडियो भी सोशल मीडिया में चल रहा है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DPs8zTRkW-E/?igsh=a203bXBkNmt5bWQ2