Jabalpur News: जल ही अमृत” सर्वेक्षण में जबलपुर को मिली 5 स्टार रेटिंग, 8 करोड़ प्रोत्साहन राशि भी मिली
Jabalpur News: Jabalpur got 5 star rating in “Water is Amrit” survey, also got 8 crore incentive amount

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एण्ड अर्बन द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत “जल ही अमृत” सर्वेक्षण वर्ष 2025 प्रतिस्पर्धा में जबलपुर शहर को 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गयी है। इस संबंध में निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि जबलपुर में संचालित 34 एम.एल.डी., ललपुर एवं 32 एम.एल.डी. कठौंदा एस.टी.पी. (मल-जल शोधन संयंत्र) को “स्वच्छ जल क्रेडिट” आधार पर 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण को केंद्र शासन स्तर पर नियुक्त एक्सपर्ट की टीम द्वारा कराया गया था। जिसमें टीम के द्वारा शहर में संचालित 34 एम.एल.डी., ललपुर एवं 32 एम.एल.डी. कठौंदा एस.टी.पी. में शुद्धीकृत हो रहे सीवेज की मात्रा एवं उसके उपचार पश्चात उसकी गुणवत्ता के आधार पर 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई।
साथ ही 34 एम.एल.डी., ललपुर एवं 32 एम.एल.डी. कठौंदा एस.टी.पी. एसटीपी की व्यवस्था को और दुरुस्त करने जबलपुर शहर को 8 करोड़ रूपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में स्वीकृत भी की गई है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा इस उपलब्धि हेतु संबंधित टीम को बधाई देते हुए इसी क्रम में निरंतर आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया गया।