Jabalpur News: एसटीएफ का बड़ा खुलासा, जबलपुर में 20 से ज्यादा अफगानी, कुछ ने पासपोर्ट भी बनवाए,3 गिरफ्तार

Jabalpur News: STF's big disclosure, more than 20 Afghans in Jabalpur, some even got passports made, 2 arrested

Jabalpur News: एसटीएफ का बड़ा खुलासा, जबलपुर में 20 से ज्यादा अफगानी, कुछ ने पासपोर्ट भी बनवाए,3 गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। फर्जी पासपोर्ट बनवाकर जबलपुर में रह रहे अफगानी नागरिक और उसके दो साथियों को एटीएस टीम ने पकड़ा है। जबलपुर एटीएस की टीम ने कार्रवाई की है। एटीएस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जबलपुर में कुछ अफगानी युवक अवैध रूप से निवासरत हैं। इसी सूचना के आधार पर जबलपुर से एक अफगानी नागरिक सोहबत ख़ान पिता बदरुद्दीन खान को गिरफ्तार किया गया है।

सोहबत विगत लगभग 10 वर्षों से अवैध रूप से जबलपुर में रह रहा था। उसने स्थानीय महिला से निकाह भी कर लिया था। उसने ना सिर्फ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया था बल्कि पश्चिम बंगाल और छतीसगढ़ मे निवासरत अपने अफगानी साथियों के दस्तावेज तैयार कर पैसे लेकर उनके भी भारतीय पासपोर्ट बनवा रहा था।

एटीएस को अब तक लगभग ऐसे 20 अफगानी युवकों की जानकारी मिली है जिनके पासपोर्ट जबलपुर के पते से बनवाने का प्रयास किया गया। जिसमे से पश्चिम बंगाल निवासी अकबर और इक़बाल के पासपोर्ट तो जबलपुर के फर्जी पते से बन भी गए हैं। सोहबत खान को हिरासत में लेकर उससे इस अवैध कार्य मे लिप्त अन्य साथी दारानो के सम्बंध में गहराई से पूछताछ की जा रही है।

जाली दस्तावेज़ बनाने वालों, पुलिस वेरिफिकेशन मे सहयोग करने वालों और पोस्ट ऑफिस से फ़र्जी पते वाले पासपोर्ट दिलवाने मे सहयोग करने वालो को भी चिन्हित किया रहा है।एटीएस को भारतीय पासपोर्ट बनवाने के लिए अब तक लगभग 10 लाख रुपये के लेन देन की जानकारी प्राप्त हुई है।

इन्हें किया गिरफ्तार - एसटीएफ ने सोहबत खान पिता बदरुद्दीन खान निवासी 8 नल छोटी ओमती। दिनेश गर्ग पिता श्रवण कुमार गर्ग, उम्र 40 वर्ष निवासी विजय नगर जबलपुर। गर्ग वन विभाग में वनारक्षक है तथा विगत दो वर्षों से कार्यालय कलेक्टर के चुनाव सेल में कार्य कर रहा है। इसके अलावा महेंद्र कुमार सुखदन R/० माधव प्रसाद सुखदन उम्र 45 वर्ष निवासी APN स्कूल के पास, कटंगा, जबलपुर।