Jabalpur News: रांझी फुल गॉस्पल चर्च में घुसकर पास्टर से अभद्रता, मसीह समाज पहुंचा एसपी कार्यालय
Jabalpur News: Pastor was abused after entering Ranjhi Full Gospel Church, Christian community reached SP office
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी थानांतर्गत सरस्वती स्कूल के पास स्थित रांझी फुल गॉस्पल चर्च में एक महिला व उसके साथियों द्वारा पास्टर से की गई अभद्रता का मामला गर्माता जा रहा है। 18 मई की सुबह हुई उक्त घटना के बाद पास्टर ने रांझी थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा दी थी।
लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने के चलते सोमवार को पास्टर फैलोशिप जबलपुर, सिनोड पेंटिकॉस्टल चर्चेस जबलपुर, सर्व ईसाई महासभा जबलपुर, और समस्त मसीही समाज ने एसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंप अपना विरोध दर्ज कराया।
रांझी पुलिस ने बताया कि धोबीघाट में रहने वाले फुल गॉस्पल चर्च के पास्टर ने शिकायत देते हुए बताया कि रविवार सुबह 9.30 वे और क्रिश्चियन समुदाय के अन्य लोग चर्च में थे। उसी वक्त वहां प्रीति डिंडोरिया अपने कई अन्य साथियों के पहुंंची और यह कहते हुए पास्टर से बहस करने लगीं कि चर्च में इतने लोगों को एकत्र कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
पास्टर ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और अभद्रता पर उतारु हो गई। पास्टर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मसीह समाज ने मांग की है कि चर्च में पवित्र स्थान के अपमान और परिवारों को धमकाने की घटनाओं के दोषियों की तत्काल पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।वहीं जिन परिवारों को धमकी मिल रही है उन्हें तत्काल सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
