Jabalpur News: RDVV को मुख्यमंत्री ने दी दो भवनों की सौगात, फार्मेसी, मल्टी डिसिप्लिनरी भवन का किया भूमि पूजन
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (rdvv) को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो नए भवनों की सौगात दी है। शुक्रवार को जबलपुर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मुख्य समारोह में औपचारिक भूमिपूजन कर निर्माण कार्य को प्रारंभ करवाया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. राजेश वर्मा भी मंच पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने आरडीयू प्रशासन को बेहतन शैक्षेणिक वातावरण निर्मित करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने की बात कहीं।
प्रोफेसर राजेश वर्मा ने बताया कि आरडीयू में पीएम उषा परियोजना अंतर्गत 7.45 करोड़ रुपए का मल्टी डिसिप्लिनरी भवन , 2.51 करोड़ रुपए का फार्मेसी भवन एवं 1.32 करोड़ रुपए का रेनोवेशन कार्य स्वीकृत किया गया है। मल्टी डिसिप्लिनरी ग्राउंड प्लस दो मंजिला भवन में निर्मित किया जाना है। जिसमें 17 क्लासरूम 1020 छात्रों के लिए बनाएं जाएंगे।
इसके अतिरिक्त स्टाफरूम, कॉन्फ्रेंस रूम एवं लिफ्ट का प्रावधान भी है। वहीं फामेर्सी भवन (भूतल) में 5 लेबोरेटरी एवं 3 क्लासरूम 180 छात्रों के लिए निर्मित किया जाना है। उक्त नव निर्माण के अतिरिक्त पुराने क्लासरूम्स, टॉयलेट्स एवं रैंप का उन्नयन कार्य भी किया जाना है। उपरोक्त कार्यों की निर्माण एजेंसी एमपीबीडीसी है। कार्य की अनुबंधित राशि 8.99 करोड़ रुपए है।