Jabalpur News: शराब ठेकेदार की बोलेरो से भिड़ा कैप्शूल,बिलहरी-तिलहरी मार्ग में रात 2:30 बजे हादसा, 1 गंभीर रूप से घायल

Jabalpur News: Capsule collides with liquor contractor's Bolero, accident at 2:30 pm on Bilhari-Tilhari road, 1 seriously injured

Jabalpur News: शराब ठेकेदार की बोलेरो से भिड़ा कैप्शूल,बिलहरी-तिलहरी मार्ग में रात 2:30 बजे हादसा, 1 गंभीर रूप से घायल

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बिलहरी-तिलहरी मार्ग में देर रात तेज रफ्तार कैप्शूल ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रही बोलेरो को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने के बाद हादसा होते ही क्षेत्र धमाके की आवाज से गूंज उठा।

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बोलेरा के परखच्चे उड़ गए थे। कैप्शूल ट्रक का एक पहिया निकल गया था। बोलरो सवार युवक के चेहरे में चोट आ गई, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिलहरी-तिलहरी में वाहनों की आवागमन बढने और निर्धारित नियमों का पालन न करने से सड़क हादसो में बढोत्तरी हो रही है। देर रात कैप्शूल ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 5038 का चालक बरेला की ओर जा रहा था, तभी सामने से शराब ठेकेदार की बोलरो क्रमांक एमपी 20 सीएच 6206 आ रही थी।

कैप्शूल वाहन एकाएक बहकते हुए तेज गति से बोलेरो से टकरा गया। एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि इस मार्ग में वाहनों की गति और अव्यवस्थित ट्रेफिक व्यवस्था के कारण रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। प्रतिदिन लोग बुरी तरह घायल हो रहे हैं। सोमवार को ही वाहनों को कंट्रोल करने सहित सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा था और रात में फिर दुर्घटना हो गई।

भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि गोराबाजार - बिलहरी मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। गत 3 दिसंबर को बिलहरी निवासी दीपक पासी की बेटी ज्योति पासी सुबह करीब 9:30 बजे एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएम 7898 से तिलहरी की ओर जा रही थी, तभी राजुल टाउनशिप के समीप जबलपुर से मंडला की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 20 टीए 1189 के चालक ने एक्टिवा में टक्कर मार दी थी। टक्कर में ज्योति पासी की मौके पर मौत हो गई थी।