Jabalpur News: स्कार्पियो सवार की हत्याकांड का खुलासा,7 आरोपियों मिलकर अभिषेक को उतारा था मौत के घाट

Jabalpur News: स्कार्पियो सवार की हत्याकांड का खुलासा,7 आरोपियों मिलकर अभिषेक को उतारा था मौत के घाट

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। भेड़ाघाट थानाक्षेत्र के सहजपुर में 3 जनवरी को स्कार्पियो सवार अभिषेक साहू को मौत के घाट उतारने वाले बदमाशों को थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया है। एएसपी ने बताया कि विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए तथा घटना स्थल के आसपास उपस्थित व्यक्तियों से पूछताछ कर पतासाजी के आधार पर चिन्हित करते हुए संदेहियों नकुल कोल पिता प्रमोद कोल उम्र 19 वर्ष, नितिन उर्फ ग्ज्जू बर्मन पिता देवी बर्मन उम्र 20 वर्ष शहपुरा, दुर्गेश बर्मन पिता शंकर बर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी शहपुरा,दीपक बर्मन पिता स्व. मंगल बर्मन उम्र 20 वर्ष शहपुरा, सौरभ ठाकुर उर्फ कालू पिता पवन ठाकुर उम्र 19 वर्ष सहजपुर थाना भेडाघाट, अनिकेत उर्फ नंदी कोल पिता विनोद कोल उम्र 23 वर्ष सहजपुर थाना भेडाघाट व एक 16 वर्षिय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि महेन्द्र उर्फ अभिषेक साहू का विवाद 3 जनवरी को सौरभ ठाकुर उर्फ गोलू से हो गया था।

जिस पर उनके द्वारा दो गाडी दो पहिया बिना नम्बर की पल्सर एवं हीरो डिलक्स क्र. एमपी 20 एनई 9469 से तीन तीन व्यक्ति सवार होकर सहजपुर ब्रिज के पास सर्विस रोड पहुँचे जहॉ महेन्द्र उर्फ अभिशेक साहू की नकुल कोल तथा नितिन उर्फ गज्जू बर्मन के द्वारा चाकुओ से हमला कर हत्या कर दी गई । दौरान विवेचना के उक्त 6 आरोपियो एवं एक विधि विवादित बालक से पूछताछ करते हुये घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर एवं हीरो डिलक्स क्र. एमपी 20 एनई 9469 तथा घटना के वक्त पहने हुए कपडे तथा आलाजरर दो बटनदार चाकू जप्त कर प्रकरण में विधिवत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । 

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-

01. नकुल कोल पिता प्रमोद कोल उम्र 19 वर्ष निवासी आजाद मोहल्ला बरमबाबा सहजपुर,

02. नितिन उर्फ ग्ज्जू बर्मन पिता देवी बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी नया मोहल्ला खिरका खेड़ा थाना शहपुरा,

03. दुर्गेश बर्मन पिता शंकर बर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी नया मोहल्ला खिरका खेडा थाना शहपुरा,

04. दीपक बर्मन पिता स्व. मंगल बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी नया मोहल्ला खिरका खेडा थाना शहपुरा

05. सौरभ ठाकुर उर्फ कालू पिता पवन ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी जैन मंदिर के बाजू में सहजपुर थाना भेडाघाट,

06. अनिकेत उर्फ नंदी कोल पिता विनोद कोल उम्र 23 वर्ष निवासी बरमबाब आजाद मोहल्ला सहजपुर थाना भेडाघाट

07. 16 वर्षिय विधि विवादित बालक 

उल्लेखनीय भूमिका- अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री कमलेश चौरिया, उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, सहायक उप निरीक्षक तेजराम सिह, प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक हरि सिह, हरीष डेहरिया, श्रीपाल कुमरे, अरविन्द सनोडिया एवं थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डे प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राज माथरे व आरक्षक राजेश मिश्रा का सराहनीय भूमिका रही है।