Jabalpur News सिहोरा सड़क दुर्घटना के मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों और उनके परिजनों से मिले संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक

Jabalpur News सिहोरा सड़क दुर्घटना के मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों और उनके परिजनों से मिले संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सिहोरा बस दुर्घटना के मेडिकल कॉलेज जबलपुर में उपचार भर्ती घायल व्यक्तियों तथा उनके परिजनों से देर रात संभागायुक्त धनंजय सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने भेंट की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी इस मौके पर उनके साथ थे।

संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन तथा घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी चर्चा की। उन्होंने सभी घायलों के उपचार में कोई कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश चिकित्सकों को दिये।

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सिहोरा बस दुर्घटना में उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज रेफर किये गये सभी सात घायलों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी से दस-दस हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

ज्ञात हो कि सिहोरा में मंगलवार की रात हुई बस दुर्घटना में पंद्रह व्यक्ति घायल हो गये थे। इनमें से आठ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल सिहोरा से ही डिस्चार्ज कर दिया गया था। जबकि, सात घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इनमें से तीन को गम्भीर चोटे पहुंची हैं।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शिफ्ट किया- सिहोरा दुर्घटना में जिन तीन व्यक्तियों को गम्भीर चोटें पहुंची हैं उनमें खुशबू बंशकार उम्र 17 वर्ष, रोली सोनी उम्र 25 वर्ष एवं सिपाही लाल विश्वकर्मा शामिल हैं। इन्हें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है।