Jabalpur News: प्रापटी विवाद पर पिता-पुत्री पर चाकू से हमला, पिता की मौत
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सरस्वती कॉलोनी में पॉपर्टी विवाद के चलते पिता-पुत्री पर हुए जानलेवा हमला के 16 दिन बाद घायल पिता की नागपुर में उपचार दौरान मौत हो गई। चाकू से हुए हमला में गंभीर चोट आने के कारण घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास का प्ररकण दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि सरस्वती कॉलोनी निवासी खूबचंद पटेल के घर के पास एक खाली है। प्लाट में टीन शेड लगा हुआ था। टीन शेड को लेकर क्षेत्र में रहने वाले मोहित पटेल उर्फ शुभांशु को आपत्ति थी और उसका विवाद खूबचंद के परिवार से कई बाद हुआ। 30 नवम्बर दिन रविवार की दोपहर मोहित टीन शेड हटाने की बात को लेकर खूबचंद के घर पहुंचा था।
दोनों के बीच बहस होने लगी, तभी मोहित ने चाकू से खूबचंद पर जानलेवा हमला कर दिया। पिता की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे बेटी रजनी पटेल पर भी मोहित ने चाकू से हमला किया, जिसमें वह घायल हो गई थी। पिता-पुत्री को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया था कि खूबचंद के शरीर में चाकू कई बार प्रहार किया गया है। शरीर से खून का रिसाव बंद नहीं हो रहा था।