Jabalpur News: डेढ़ इंच पानी भी कम नहीं कर पाया उत्साह, भंडारे के आयोजक दिखे कुछ अलग ही रंग में

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। संस्कारधानी के प्रसिद्ध शारदेय नवरात्र की रात गिरा पानी भी मातारानी के श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं कर पाया। गिरते पानी में भी दर्शकों का उत्साह बनाए रखने भंडारा समिति सहित दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने भक्ति गीतों पर नृत्य कर आनंद-उमंग और भक्ति आराधन की अमिट छाप छोड़ दी।
मौसम विभाग की मानें तो कल रात 66.6 मिलीमीटर (डेढ़ इंच करीब) पानी गिरा। कल पहली पारी में रात 10 बजे शहर के कुछ हिस्सों सहित रांझी, वीकल, अधारताल तरफ मूसलधार बारिश हुई। सड़कों पर निकले दर्शनार्थी टीन शेड सहित अन्य बचाव स्थलों पर रुककर पानी थमने का इंतजार करते रहे।
इधर, मुख्य शहर के श्रद्धालुओं का भी यही हाल रहा। बारिश थमते ही सब फिर निकल पड़े। रात 12 बजे गिरे चौतरफा मूसलधार ने जरूर खलल डाला, किंतु इस बार समिति सदस्यों ने नृत्य कर दर्शनार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
ओवर ब्रिज बना वरदान- नवनिर्मित ओवर ब्रिज श्रद्धालुओं के लिए कल वरदान से कम साबित नहीं हुआ। जैसे ही बारिश शुरु हुई वैसे ही सड़कों पर उमड़ा हुजूम ओवर ब्रिज के नीचे शरण लेकर रुक गया। जैसे ही बारिश थमी सब फिर निकल पड़े। यह स्थिति मदन महल से लेकर दमोह नाका तक एक सार रही।