Jabalpur News: चोरों ने तोड़ा राम-जानकी मंदिर का ताला, भगवान के मुकुट और छत्र चोरी
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। देवरी गौर के समीप प्रसिद्ध प्राचीन राम जानकी मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने मंदिर से 4 चांदी के मुकुट, आभूषण और छत्र चोरी कर लिए हैं। गौर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों ने मंदिर के गेट पर ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सुबह पूजा करने पहुंचे भक्तों ने मंदिर के ताले टूटे देखे और तुरंत पुजारी को सूचना दी।
पुजारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है ताकि चोरों की पहचान हो सके। मंदिर में चोरी होने के बाद से क्षेत्रियजन पुलिस की गश्त व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक आस्था के केंद्र में इस तरह की वारदात होना विफलता को दर्शाता है। प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि चोरों ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले मंदिर की रेकी की होगी और उन्हें मंदिर के प्रवेश व निकास मार्गों की सटीक जानकारी थी। पुजारी के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी गया माल बरामद कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
8 दिन पहले हनुमान मंदिर में हुई थी चोरी- सिहोरा थाना क्षेत्र स्थित बाबाशाला हनुमान मंदिर में करीब 8 दिन पहले शातिर चोरों ने मंदिर की सुरक्षा ग्रिल को काटकर भीतर प्रवेश किरते हुए हनुमान जी के श्रृंगार में सुशोभित चांदी के 3 बेशकीमती छत्र चोरी कर ले गए थे। सुबह मंदिर के पुजारी और स्थानीय श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर के मेन गेट की ग्रिल टूटी हुई मिली।