Jabalpur News: फफूंद लगा कलाकंद लेकर थाने पहुंचा ग्राहक, खाद्य विभाग ने देर बीकानेर मिष्ठान बिलहरी में मारा छापा
बरसात के दिनों में मिठाईयों में फंगस लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में दुकान संचालकों को सर्तकता बरतनी पकड़ती है।

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बरसात के दिनों में मिठाईयों में फंगस लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में दुकान संचालकों को सर्तकता बरतनी पकड़ती है। लेकिन मुनाफा कमाने के चक्कर में कई बार दुकान संचालक विवादों में घिर जाते हैं। ताजा मामला गोराबाजार थाना अंतर्गत आने वाले बिलहरी क्षेत्र में प्रकाश में आया है। जहां दुर्गंध मारता फफूंद लगा कलांकद बेचने का मामला थाने पहुंचा। जिसके बाद पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने रात में ही संबधित मिठाई की दुकान में छापामार कार्यवाही करते हुए कलांकद जप्त करते हुए उसके सेंपल को सील बंद कर भोपाल लैब जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।