Jabalpur News: दीनदयाल चौक से आईटीआई हटे अतिक्रमण, 60 अवैध दुकानें ध्वस्त

Jabalpur News: दीनदयाल चौक से आईटीआई हटे अतिक्रमण, 60 अवैध दुकानें ध्वस्त

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नगर निगम, जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे व्यापक और संयुक्त अभियान के तहत, शहर की सड़कों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस अभियान को नागरिकों का व्यापक जनसमर्थन और सराहना मिल रही है।

निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि बुधवार को प्रशासन ने दीनदयाल चौक से आई.टी.आई. मार्ग तक अतिक्रमण हटाने की एक ऐतिहासिक कार्रवाई की। इस मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठीं लगभग 60 से अधिक दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे यह महत्वपूर्ण मार्ग पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो गया। प्रशासन की इस सख्त पहल के परिणामस्वरूप, उक्त मार्ग पर बरसों से बाधित यातायात अब सुगम हो गया है।

प्रशासन के अनुसार, यह कार्रवाई निरंतर जारी है और अतिक्रमण हटाओ अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई करने से पहले प्रशासन द्वारा विधिवत मुनादी कराई जाती है, ताकि अवैध कब्जाधारियों को अतिक्रमण हटाने का पर्याप्त समय मिल सके। नागरिकों को आवागमन करने में मिली राहत कॉलेज के छात्र-छात्राएॅं भी स्वच्छ माहौल में कर सकेगें।

पढ़ाई कार्रवाई को बताया ऐतिहासिक और सराहनीय कदम प्रशासन की ऐतिहासिक कार्रवाई से प्रसन्न होकर आई.टी.आई. कॉलेज के संयुक्त संचालक बी.एस. पनिका, प्राचार्य अर्पित शुक्ला एवं अन्य क्षेत्रीय नागरिकों एवं व्यापारियों ने निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार से कार्यालय में आकर भेंट की और प्रशासन की इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “प्रशासन की यह कार्रवाई नागरिकों और छात्र-छात्राओं, बच्चों के हित में ऐतिहासिक और सराहनीय है।” इसके लिए निगमायुक्त को सभी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

व्यापारियों और नागरिकों ने कहा कि इस मार्ग के अतिक्रमण मुक्त होने से उनकी दैनिक आवाजाही में बड़ी राहत मिली है। अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल रहा तैनात अतिक्रमण हटाने की महत्वपूर्ण कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारीगण भी मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त अरविन्द शाह, एडिशनल एस.पी. आयुष गुप्ता, एस.डी.एम. पंकज मिश्रा, और अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान के साथ भारी पुलिस बल और अतिक्रमण दस्ता के दल मौजूद रहे, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कार्रवाई शांतिपूर्ण और प्रभावी तरीके से संपन्न हो।