Jabalpur News: ऑनलाइन पेमेंट लेकर चिटिंगबाजी करने वाला गिरफ्तार

Jabalpur News: ऑनलाइन पेमेंट लेकर चिटिंगबाजी करने वाला गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शहपुरा थाना अंतर्गत एक युवक ने एमपी ऑनलाइन शॉप की दुकानदारों को 2 लाख 10 हजार रुपए का चूना लगा दिया। दुकान संचालक अमित बर्मन ने बताया कि वह वार्ड नंबर 9 में रहता है। उसकी ऑनलाइन शॉप है। जिसके पास लगभग 4.25 बजे एक युवक आया और बोलने लगा कि मेरे अकाउंट में पैसे डाल दो मैं आपको कैश दे दूंगा। उसने उसके बताए हुए अकाउंट पर 60000 डाल दिए।

थोड़ी देर बाद युवक बोलने लगा मेरे पास पैसे नहीं है मेरा एक दोस्त पैसे लेकर आ रहा है, मैं पांच मिनट में आपको पैसे दे दूंगा। ऐसा कर युवक ने आधा घंटा निकाल दिया उसके बाद युवक बोलने लगा कि मेरा मित्र नहीं आ रहा है। चलो मार्केट से मैं आपको पैसे दिलवा देता हूं।

मार्केट ले जाने के बाद युवक ने 3 घंटे मुझे घुमाया उसके बाद पैसे नहीं मिले इसके बाद हम लोगों ने युवक को शहपुरा पुलिस के हवाले किया और फिर दर्ज कराई पूछताछ की बात पता चला कि युवक ने किसी गेम में पैसे डाला है किसी ट्रेडर्स के अकाउंट पर ट्रांसफर करवाये है।

दूसरे अभिषेक सेन ने बताया कि मेरे ऑनलाइन दुकान पर शाम 5 बजे के पास एक लड़का आया और बोलने लगा कि में यह मटर खरीदी अनाज खरीदी का काम करते हैं हमें व्यापारी को पैसे डालने हे तो हमें ऑनलाइन ट्रांसपर कर दो हम आपको कैश पेमेंट देते हैं।

पहले उसने हम से 70 हजार रु पए अकाउंट में ट्रांसपर कराए फिर 30 ट्रांसफर कराए फिर 50 हजार रुपए हजार रुपए ट्रांसफर कराए (टोटल 1 लाख 50 हजार) रुपए एकाउंट में ट्रांसपर कराए इसके बाद युवक बोलने लगा कि मेरे पास कैश नहीं है आप को व्यापारी से पैसे दिलाते हैं।

मेरा बड़ा भाई मंडी से पैसे लेकर आ रहा है मैने पता लगाया तो पता चला कि युवक ने ऑनलाइन गेम खेल लिया है फिर युवक को थाने ले जाकर पुलिस कंप्लेंन की पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है युवक ने शहपुरा में एक दुकान पर और 60 हजार का फ्राड किया है।

थाना प्रभारी शहपुरा प्रवीण सिंह ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि उसने कई तरह के ऑनलाइन फ्रॉड किए हैं।