Balaghat News:कलेक्टर ने विभागीय कार्य योजना की समीक्षा बैठक में दिए दिशा निर्देश

आर्य समय संवाददाता बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना द्वारा 26 सितम्बर को जिले के विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभागवार अधिकारियों से चर्चा कर योजनाओं की प्रगति एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, संयुक्त कलेक्टर राहुल नायक, डिप्टी कलेक्टर शिरिष प्यासी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप से रोग प्रतिरोधक क्षमता, आईआर, एमएमआर, एमसीबी, लाइव बर्थ, लाइव डेथ जैसी विभिन्न रिपोर्ट की जानकारी ली और निर्देशित किया कि प्रत्येक रिपोर्ट्स की सूक्ष्मता से जॉंच कर स्लाइड तैयार करें। चूंकि रिपोर्ट्स में सुधार होने से मृत्यु दर के आंकड़ों का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी।
उपसंचालक कृषि फूलसिंह मालवीय को निर्देशित किया गया कि जिले में नरवाई की घटना का अवलोकन सुनिश्चित कर ले। इसके साथ ही कृषि विभाग की योजनाओं का भी पूर्व अवलोकन निर्धारित कर ले, जिससे की योजनाओं में प्रगति का विश्लेषण करने में आसानी हो सके। कलेक्टर श्री मीना ने बैठक में जनजातीय कार्य विभाग, हॉर्टिकल्चर एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से भी विभागवार योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
साथ ही सभी विभागो को निर्देशित किया कि अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जिले में प्रगतिरत कार्य योजनाओं की समीक्षा की जाना है, इसकी तैयारी अभी से सुनिश्चित कर ले। उन्होंने सभी विभागों को तैयार रहने के लिए कहा और अपने प्रजेंटेशन को सक्रियता व सुक्ष्मता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मीना ने अधिकारियों से कहा कि समय रहते ही तैयारी करना आवश्यक है, इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार होता है एवं कार्य नियमित रूप से पूर्ण किया जा सकता है।