Jabalpur News: राजुल ड्रीम सिटी अमखेरा में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले हथियारबंद चोरों के सीसीटीवी फुटेज आए सामने
Jabalpur News: The accused who committed the theft in Rajul Dream City Arena was found with a gun in the gallery

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा रोड स्थित राजुल ड्रीम सिटी 12-13 सितंबर की दरमियानी रात हुई 30 लाख की चोरी मामले में कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आने के लोगों के होश उड़े हुए हैं।
दरअसल, वीडियो में पांच हथियारबंद चोर नज़र आ रहे। वो कालोनी गलियों में जिस तरह से घूम रहे हैं। उससे साफ समझ आता है उन्होंने ने वारदात किस घर में करनी है उसे पहले से ही चिह्नित कर रखा था। इस दृश्य को देखकर कालोनीवासी दहशत में है।
जानकारी के अनुसार राजुल सिटी के डुप्लेक्स क्रमांक 127 में लवेश जगवानी अपनी पत्नी के साथ रहता है। यह डुप्लेक्स मां अलका जगबानी के नाम पर है जो अपने पति के साथ कटनी में रहती हैं। 12 सितंबर की सुबह लवेश अपनी कार से बालाघाट निकल गया था। जबकि उसकी पत्नी मायके गई हुई थी।
घर में ताला लगा था। 13 तारीख की दोपहर में पड़ोस में रहने वाली वर्षा पांडे ने अलका जगवानी और लवेश को फोन पर सूचना दिखाई उनके घर में चोरी हो गई है। यह जानकारी लगते ही अलका जबलपुर आ गई और रात 10 बजे के करीब जानकारी लगने पर बेटा भी लौट आया।
तब तक आसपास के लोगों ने गोहलपुर पुलिस को भी सूचना दे दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल भी की तथा अलका जगबानी की रिपोर्ट पर आजा चोरों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DOqvRcSAd62/?igsh=Y2p2Njc4N2F6YTIx
उक्त घटना में करीब 35 तोला सोना और नगदी तथा दूसरा सामान चोरी जाने की जानकारी लगी है। लेकिन आज की तारीख तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।