Jabalpur Railway News: रीवा से सुबह 6:45 बजे रवाना होगी रीवा-हडपसर (पुणे) एक्सप्रेस,10:10 पर पहुंचेगी जबलपुर
Jabalpur Railway News: Rewa-Hadapsar (Pune) Express will leave from Rewa at 6:45 am, will reach Jabalpur at 10:10

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 20152/20151 रीवा-हडपसर (पुणे)-रीवा सप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के मध्य एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई है। इस नई ट्रेन का नियमित संचालन प्रत्येक बुधवार को होगा। यह नई ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सतना, मैहर, कटनी एवं जबलपुर स्टेशनों से होकर गंतब्य को जाएगी।
जिसकी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :- गाड़ी संख्या 20152 रीवा-हडपसर (पुणे) सप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 06 अगस्त 2025 से प्रत्येक बुधवार अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से सुबह 06:45 बजे रवाना होकर, सतना 07:35 बजे, मैहर 08:06 बजे, कटनी 08:50 बजे, जबलपुर 10:10 बजे, नैनपुर दोपहर 12:43 बजे, बालाघाट 14:08 बजे, गोंदिया 15:50 बजे, नागपुर सायं 18:20 बजे, वर्धा 19:42 बजे, बडनेरा 21:37 बजे, अकोला रात 22:37 बजे पहुँचकर अगले दिन भुसावल मध्य रात्रि 00:40 बजे, जलगांव 01:10 बजे, मनमाड 03:15 बजे, कोपरगाँव 04:27 बजे, अहमदनगर 06:37 बजे, दौड़ कॉर्ड लाइन 08:08 बजे, पहुँचकर और सुबह 09:45 बजे हडपसर (पुणे) पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 20151 हडपसर (पुणे)-रीवा सप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 7 अगस्त 2025 से प्रत्येक गुरुवार अपने प्रारम्भिक स्टेशन हडपसर (पुणे) से दोपहर 15:15 बजे रवाना होकर, दौड़ कॉर्ड लाइन 16:13 बजे, अहमदनगर सायं 17:17 बजे, कोपरगाँव 18:57 बजे, मनमाड रात 20:20 बजे, जलगांव 22:00 बजे, भुसावल 22:40 बजे, पहुँचकर अगले दिन अकोला मध्यरात्रि 00:45 बजे, बडनेरा 02:00 बजे, वर्धा 03:18 बजे, नागपुर 05:25 बजे, गोंदिया सुबह 07:50 बजे, बालाघाट 08:36 बजे, नैनपुर 10:20 बजे, जबलपुर दोपहर 13:10 बजे, कटनी 14:25 बजे, मैहर 15:13 बजे, सतना 15:50 बजे पहुँचकर और सायं 17:30 बजे रीवा पहुंचेगी।
ठहराव :- सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगाँव, अहमदनगर एवं दौड़ कॉर्ड लाइन।
कोच संरचना :- इस ट्रेन में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटरकार के कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।