Jabalpur News: अफगानी का फर्जी पासपोर्ट मामला सोहबत गिरफ्तार, अकबर और इकबाल के पासपोर्ट भी फर्जी, दिनेश और कैंट निवासी महेंद्र से पूछताछ जारी

Jabalpur News: Sohbat arrested in fake passport case of Afghani, Akbar and Iqbal's passports are also fake, interrogation of Dinesh and Cantt resident Mahendra continues

Jabalpur News: अफगानी का फर्जी पासपोर्ट मामला सोहबत गिरफ्तार, अकबर और इकबाल के पासपोर्ट भी फर्जी, दिनेश और कैंट निवासी महेंद्र से पूछताछ जारी

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बीते 10 सालों से जबलपुर में रह रहे अफगानी नागरिक सोहबत खान पिता बदरुद्दीन खान निवासी छोटी ओमती को आतंकवाद निरोधक दस्ता ने गिरफ्तार किया है। एटीएस को प्राथमिक जांच में लगभग ऐसे 20 अफगानी युवकों की जानकारी मिली है, जिनके पासपोर्ट जबलपुर के पते से बनवाने का प्रयास किया गया है, जिसमें पश्चिम बंगाल निवासी अकबर और इकबाल के पासपोर्ट जबलपुर के फर्जी पते से बने हैं।

एटीएस ने जबलपुर से लेकर पश्चिम बंगाल तक जांच का दायरा बढाया है, ताकि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनाने वाले और अनैतिक रूप से देश में रहने वाले अन्य लोगों को पकड़ा जा सके। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को सूचना मिली की जबलपुर में कुछ अफगानी युवक अवैध रूप से रह रहे हैं। टीम ने कार्रवाई करते हुए अफगानी नागरिक सोहबत खान पिता बदरुद्दीन खान को गिरफ्तार किया गया है।

सोहबत बीते 10 सालों से अवैध रूप से जबलपुर में रह रहा था, सोहबत ने क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से निकाह भी कर लिया है। सोहबत खान ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया था। सोहबत पश्चिम बंगाल और छतीसगढ़ में रहने वाले अपने अफगानी साथियों के लिए भी जबलपुर के फर्जी पते पर दस्तावेज तैयार पासपोर्ट बनवा रहा था।

एटीएस की टीम जाली दस्तावेज बनाने वालों, पुलिस वेरिफिकेशन में सहयोग करने वालों और पोस्ट आॅफिस से फर्जी पते वाले पासपोर्ट दिलवाने में सहयोग करने वालों के संंबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी सोहबत खान ने साल 2015 में जबलपुर से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया और 2020 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया।

इनकी हुई गिरफ्तारी, चल रही पूछताछ- 1. सोहबत खान पिता बदरुद्दीन खान निवासी छोटी ओमती, दिनेश गर्ग पिता श्रवण कुमार गर्ग निवासी विजय नगर जबलपुर और महेंद्र कुमार सुखदन पिता माधव प्रसाद सुखदन निवासी एपीएन स्कूल के पास कटंगा को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद बताया कि आरोपी दिनेश गर्ग वन विभाग में वनरक्षक है और विगत 2 वर्षों से कलेक्टर कार्यालय के चुनाव सेल में कार्य कर रहा है। एटीएस को पासपोर्ट बनवाने के लिए अब तक लगभग 10 लाख रुपए के लेन देन की जानकारी मिली है। संपूर्ण मामले की जांच एटीएस कर रही है।