Jabalpur SIR News : पूर्व और कैंट को छोड़ जिले की छह विधानसभा में मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत जिले की आठ में से छह विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया है। शनिवार को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र पनागर, जबलपुर उत्तर और जबलपुर पश्चिम के शत प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा हो गया है।
विधानसभा क्षेत्र पाटन, बरगी और सिहोरा में गणना पत्रकों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पहले ही कर लिया गया था। जिले की शेष दो विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व में 98.98 एवं जबलपुर केंट में 98.41 फीसदी काम पूरा हो गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार शनिवार की रात 8 बजे तक जिले में 99.71 प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कर लिया गया है।
इनमें 13.67 फीसदी एएसडीआर श्रेणी के मतदाता तथा ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने वाले मतदाता भी शामिल हैं। एएसडीआर की श्रेणी में अभी तक 2 लाख 63 हजार 237 मतदाताओं की संख्या दर्ज हुई है। इनमें मृत मतदाताओं की संख्या 50 हजार 866, अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या 77 हजार 938, स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या 1 लाख 19 हजार 215 है तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 1 हजार 888 है। मतदाताओं के गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन में 13 हजार 312 मतदाताओं द्वारा भरे गये ऑनलाइन गणना प्रपत्र भी शामिल है। कुल डिजिटाइजड गणना पत्रकों में नो मैपिंग वाले मतदाताओं की संख्या 1 लाख 35 हजार 004 है।