Jabalpur News: बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी दिए जाने की उठी मांग, NSUI ने स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Jabalpur News: In view of the rising heat, demand for holiday in schools arose, NSUI submitted a memorandum to the Divisional Commissioner in the name of School Education Minister

Jabalpur News: बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी दिए जाने की उठी मांग, NSUI ने स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। वर्तमान में जबलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इसी गंभीर परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई), जबलपुर के जिला अध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन संभागीय आयुक्त, जबलपुर संभाग को सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने बताया कि तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है, जिससे स्कूली बच्चों को हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में स्कूल जाना विद्यार्थियों के लिए एक गंभीर स्वास्थ्य संकट बनता जा रहा है।

श्री रजक ने ज्ञापन में यह मांग रखी कि जबलपुर जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से अस्थायी अवकाश घोषित किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को इस खतरनाक गर्मी से राहत मिल सके और कोई भी अप्रिय घटना न घटे। जबलपुर जैसे बड़े और भीषण गर्मी से प्रभावित जिले में यह निर्णय शीघ्र लिया जाना आवश्यक है। एनएसयूआई जबलपुर ने अपेक्षा की है कि प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण से शीघ्र निर्णय लेकर छात्रहित में अवकाश की घोषणा करेगा।

इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के हित में इस पहल का समर्थन किया। आज मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, राष्ट्रीय सचिव करन तामसेतवार, राहुल रजक, अभिषेक पटेल, अभिषेक दाहिया सहित छात्र उपस्थित थे।