Jabalpur News: कुलगुरु आवास में घुसी दुर्लभ काली गोह, रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया

Jabalpur News: Rare black monitor lizard entered the Vice Chancellor's residence, rescued and left at a safe place

Jabalpur News: कुलगुरु आवास में घुसी दुर्लभ काली गोह, रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरु अशोक खंडेलवाल के शासकीय निवास के एक कक्ष में सोमवार की सुबह दस बजे करीब ढ़ाई फीट लंबी काली गोह प्रवेश कर गई।

जिससे वहां अफरातफरी मच गई। आवास पर कार्यरत कर्मचारी अजय कुड़े ने धीरे से कक्ष का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और सर्प तथा वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए गोह को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। 

श्री दुबे के अनुसार पकड़ी गई गोह मादा है, तथा दुर्लभ है। ये जहरीली नहीं होती है और बहुत ज्यादा परेशान करने पर ही आक्रामक होती है। ये छिपकली की प्रजाति है। इसका वैज्ञानिक नाम मानीटर लिजार्ड है। आमतौर पर इसे विष खोपरा भी कहते हैं। लेकिन यह पूरी तरह से विष हीन होती है।

गुहेरा इससे छोटा होता है। लोगों के बीच आम धारणा है कि ये जहरीला होता है परंतु यह किंवदंती मात्र है वास्तव में गोह या गुहेरा नाममात्र भी ज़हरीले नहीं होते हैं। विलुप्त श्रेणी में आने के कारण इन्हें वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के अंतर्गत विशेष सुरक्षा प्रदान की गई है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/qbxRqsRRnX0

इसे अनाधिकृत रूप से पकड़ना, इसका वध करना दंडनीय अपराध है। उमस से परेशान होकर ये दुर्लभ काली गोह कुलगुर के आवास पर खाली पड़े कक्ष में प्रवेश कर गई थी।