Jabalpur News:परियट नदी में मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस
Jabalpur News: Male skeleton found in Pariyat river, police engaged in investigation

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत परियट नदी में आज सुबह एक नर कंकल मिलने से हडकंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया है। जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मृतक कौन था, महिला या पुरूष। वहीं उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि परियट नदी में मिले नर कंकाल को पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया है। मृतक के शरीर का मांस पूरी तरह से गल चुका है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृत्यु करीब दो से तीन माह पहले हुई होगी।
मृतक महिला थी या पुरूष इस बात का खुलासा तो पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। वहीं उसकी मौत कैसे हुई इसके संबंध में भी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।