Jabalpur News: जन्मदिन की पार्टी में रिसोर्ट में चले चाकू, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पर लगे आरोप

Jabalpur News: Knives were used in a birthday party at a resort, BJP Yuva Morcha Mandal president accused

Jabalpur News: जन्मदिन की पार्टी में रिसोर्ट में चले चाकू, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पर लगे आरोप

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रविवार की रात बरगी के एक रिसोर्ट में पार्टी करने जुटे युवकों के बीच जमकर विवाद हो गया। इस दौरान चाकूबाजी में पांच युवक घायल भी हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। चाकूबाजी करने वालों में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष का नाम भी सामने आ रहा है। इधर, घटना के बाद देर रात को बरगी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजकर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है। हिंसक विवाद की वजह महज एक सिगरेट थी, जिसको लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए।

जानकारी के मुताबिक बरगी नगर में एसएसबी रिसोर्ट है, जहां पर कि जबलपुर से आधा दर्जन लड़के अपने एक साथी शरद यादव का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। बरगी नगर निवासी आशुतोष नाथ कुछ दिनों से जबलपुर में रह रहा था। रविवार की रात को वह अभिलाष चौधरी, विष्णु रजक और राहुल पाठक के साथ बरगी के एसएसबी रिसोर्ट पहुंचा, जहां इनकी बर्थ-डे पार्टी चल रही थी।

इसी बीच अभिलाष चौधरी के मोबाइल पर काॅल आया तो वह रिसोर्ट से बाहर आ गया और बात करने लगा, इसी बीच उसने सिगरेट जलाई और पीने लगा, कुछ ही देर बाद बरगी नगर निवासी अंकित पटेल उसके पास आया और सिगरेट मांगने लगा, जिस पर अभिलाष ने यह कहते हुए देने से मना कर दिया, कि मैं तुझे नहीं जानता हूं।

इतना सुनते ही अंकित के साथ में खड़े राजेंद्र पटेल नाम के लड़के ने भाजयुमो के बरगी अध्यक्ष राकेश उर्फ गोलू आर्मो को काॅल कर मौके पर बुलाया। अभिलाष ने बताया कि कुछ ही देर बाद भाजयुमो नेता अपने कुछ साथियों के साथ आया और फरसा से हमला करना शुरू कर दिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लोग अपनी-अपनी जान बचाकर बरगी नगर पुलिस चौकी पहुंचे, और शिकायत दर्ज करवाई।

आशुतोष नाथ का कहना है कि बर्थ-डे पार्टी के दौरान कुछ पुराने दोस्त मिल गए, तो उनके साथ बैठ गया, इसी बीच शोर सुनाई दिया तो मौके पर जाकर बीच-बचाव करने लगा, तभी भाजयुमो नेता राकेश उर्फ गोलू आर्मो अपने साथी अंकित पटेल, राजेंद्र पटेल, बाबू, संगम के साथ तीन से चाल लड़के आए और चाकू,फरसा से हमला कर दिया।

आशुतोष का कहना है कि भाजयुमो नेता ने गर्दन पर हमला किया, जिससे बचने पर कंधे में चोट लगी है। आशुतोष नाथ ने बताया कि जिस गैंग ने हम पर हमला किया है, उसका मास्टरमाइंड भाजयुमो नेता राकेश उर्फ गोलू आर्मो है। घायल ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लड़के पिस्टल,चाकू और फरसा से लैस होकर जान से मारने की नियत से पहुंचे थे।

वारदात के समय हम लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई है। घायलों का इलाज अभी निजी अस्पताल में इलाज जारी है। देर रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया है। जानकारी मिलते ही बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंची, और घायलों के बयान दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। एसआई सरिता पटेल ने बताया कि एसएसबी रिसोर्ट में बर्थडे पार्टी के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए है।