Jabalpur News: सिविल लाइन में जुआं फड में चले चाकू, युवक की मौत, हमलावर भी घायल
Jabalpur News: Knife attack in gambling den in Civil Line, young man died, attacker also injured
 
                                आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक जुआं फड में हुई चाकूबाजी एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार अभिषेक कोल पिता मुन्नालाल कोल. उम्र लगभग 22 से 24 वर्ष ने सोनू कोल पिता का नाम राजकुमार कोल उम्र लगभग 20 वर्ष को बन कंपनी खेरमाई मंदिर के पीछे गणेश मंदिर के चबूतरे के आसपास चाकू मार दी। जिसके बाद सोनू की स्थिति गंभीर हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत भी हो गई।
मामला जुए के पैसों से संबंधित है जहां अभिषेक सोनू से जुए में पैसे हार गया था। इसी बात का बदला लेने अभिषेक ने सोनू को चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल सोनू को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन अधिक खून बहने के कारण कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। वही पुलिस ने बताया कि युवक को चाकू मार कर हत्या करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसके शरीर में भी चाकू के बार किए गए है, जिसे जिला अस्पताल विक्टोरिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
देखिए वीडियो-
https://www.instagram.com/reel/DKFdpu7BkCo/?igsh=MTNjMzdvMWlid2lnag==
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
