Jabalpur News: सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बिफरे जगद्गुरु राघव देवाचार्य, पुलिस को दी चेतावनी
Jabalpur News: Jagadguru Raghav Devacharya furious over objectionable comments on Hindu deities on social media, warned the police
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। हिन्दू देवी-देवताओं पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में बुधवार को विभिन्न संगठनों ने सराफा चौक पर धरना दे दिया।हिंदू संगठनों की मांग थी कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। स्थिति को भांपते हुए धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस बीच धरना स्थल पर जगद्गुरु राघव देवाचार्य जी व क्षेत्रीय विधायक अभिलाष पांडे भी पहुंच गए। राघव देवाचार्य ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि ऐसी हरकतें अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रदर्शन में शामिल सीता राम सेन का कहना था कि देवी-देवताओं के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है।नारायणी सेना के संयोजक सीता राम सेन ने कहा है कि जब तक आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मुस्लिम युवक की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक यह धरना जारी रहेगा।
यह मामला केवल भावनाओं का नहीं, बल्कि समूचे हिन्दू समाज की आस्था का प्रश्न है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कल मां बूढ़ी खेरमाई के ज्वारों का विसर्जन भी नहीं किया जाएगा। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और बताया कि मामले में जांच चल रही है, तथ्यों को एकत्रित किया जा रहा है। जल्द ही विवादित पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान जगद्गुरु राघव देवाचार्य जी व विधायक अभिलाष पांडे की मौजूदगी में एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
