Jabalpur News: होली की शाम हुई खूनी, सिद्ध बाबा में हत्या
Jabalpur News: Holi evening turned bloody, murder in Siddha Baba
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। होली की शाम आखिरकार ख़ून से लाल हो ही गई। घमापुर - सिद्ध बाबा क्षेत्र में मामूली सी बात पर युवकों ने घेरकर एक अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के मुताबिक घमापुर सिद्धबाबा चाचा किराना स्टोर के पास रहने वाले रामगोपाल कुशवाहा जो कि मजदूरी का काम करते हैं। शुक्रवार को करीब 3 बजे अपने घर के बाहर जमा हुआ पानी झाडू से निकाल रहे थे, इसी दौरान वहां कुछ युवकोंयादव की एक टोली आकर डांस करने लगे।
नाचने को लेकर ही कुछ युवकों का मृतक रामगोपाल से विवाद हो गया। बताया जाता है कि युवकों ने रामगोपाल को घेर लिया और मारपीट शुरू कर, इसी बीच रामगोपाल कुशवाहा बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया।
चाकू लगते ही काफ़ी तेज़ी से खून निकलने लगा, गंभीर हालत में रामगोपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
