Jabalpur News: वाॅटर फाॅल में डूबा जबलपुर मेडिकल कॉलेज का जुनियर डॉक्टर, तलाश जारी

Jabalpur News: Junior doctor of Jabalpur Medical College drowned in water fall, search continues

Jabalpur News: वाॅटर फाॅल में डूबा जबलपुर मेडिकल कॉलेज का जुनियर डॉक्टर, तलाश जारी

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में अध्ययनरत जूनियर डॉक्टर निखिल डांगी के घुघरा वाॅटर फाॅल में डूबने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल,जूनियर डॉक्टर अपने साथी डाक्टर्स के साथ होली मनाने नर्मदा नदी के घुघरा वाॅटर फॉल गया था। जहां होली मनाने के बाद नहाते वक्त वह निखिल अचानक गहरे पानी में चला गया। साथियों ने उसे खोजने की पूरी कोशिश की, लेकिन जूनियर डॉक्टर का कहीं पता नहीं चला। सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय गोताखोरों द्वारा जूनियर डॉक्टर की खोज की परंतु देर शाम तक उसका पता नहीं चल पाया है।

बताया जाता है कि निखिल मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर (पैथोलाजी) द्वितीय वर्ष का छात्र है।