Jabalpur News: कुंए की सफाई में मिले हेंड ग्रेनेड और कारतूस के खोखे, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
Jabalpur News: Hand grenades and cartridge shells found while cleaning the well, police team reached the spot
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी आमानाला में कुंए की सफाई के दौरान बड़ी मात्रा में हेंड गे्रनेड और कारतूस के खोखे मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही नगर निगम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
एमआईसी मेंबर दामोदर सोनी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रांझी आमानाला में कुंए की सफाई का कार्य चल रहा था। तभी कर्मचारियों ने जानकारी दी कि कुंए से बड़ी मात्रा में हेंड ग्रेनेट और कारतूस के खोखे निकले हैं। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस और क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो करीब एक दर्जन कारतूस के खोखे पड़े थे। आसपास के लोगो से पूछताछ की गई लेकिन किसी से कुद पुख्ता जानकारी नहीं मिली। प्रारंभिक जांच में हेंड ग्रेनेट और कारतूस खमरिया फैक्ट्री के होना बताए जा रहे हैं लेकिन खोखे कुंए में कैसे पहुंचे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DIBJMpNvgJl/?igsh=MXNpazg2YTdzajR2YQ==
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
