Jabalpur News: धान परिवहन में फर्जीवाड़ा, 16 मिलर्स, प्रभारी प्रबंधक सहित अन्य पर एफआईआर

Jabalpur News: Fraud in paddy transportation, FIR against 16 millers, in-charge manager and others

Jabalpur News: धान परिवहन में फर्जीवाड़ा, 16 मिलर्स, प्रभारी प्रबंधक सहित अन्य पर एफआईआर

आर्य समय संवाददाता जबलपुर।धान के परिवहन में गड़बड़ी करने पर 16 राइस मिलर्स और 12 अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर पुलिस थाना क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं 27 राइस मिलर्स के विरुद्ध जांच की कार्यवाही जारी हैं। कलेक्टर ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कराई थी धान परिवहन में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच। 43 राइस मिलर्स द्वारा 43 करोड़ 0 2 लाख रुपए की 1 लाख 87 हजार क्विंटल धान की अफरातफरी की गई है।

जानकारी के मुताबिक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नीलम उपाध्याय के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर क्राईमब्रांच के थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने 16 राईस मिलर और प्रभारी प्रबंधक दिलीप किरार सहित चार कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ धोखाधडी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। माँ नर्मदा एग्रोफुट पनागर त्रिगुण एग्रो फुट सिहोरा औरिया पनागर जैनमफूटस शहपुरा हंसवानी एण्ड संस परियट मां नर्मदा एग्रो उमरिया डुमरिया मां भगतवनी इंडस्टी सुविधि राईसमिल्स सिहोरा, चिन्मय सागर भोपाल रोड शहपुरा छबि इंडस्टी आधार ताल जय भगवान फूटस प्रोडक्टस सिहोरा, शिवाय राईस मिल्स सिहोरा, सांची फुटस रिछाई, वैष्वणी मझौली आयुषी एग्रो पहाडीखेड़ा जिला प्रबंधक दिलीप किरार आपरेटर सुनील प्रजापति, प्रभारी ईशू सेंटर मंडी रामकिशोर बैगा, आपरेटर संदीप देशमुख, रामेन्द्र शर्मा, सुमीत कोरी, गोविंद अवस्थी, धमेन्द्र सिंह चंदौल, सौरभशुक्ला बीएस मेहरा, विक्रम सिंह यादव व अन्य संदिग्ध कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। परिवाहन में ट्रक नंबर दर्ज थे। जांच में वे नंबर कार, टेक्टर व अन्य वाहनों के पाये गये।