Jabalpur News: किसानों को होगा दस-दस बोरी यूरिया का वितरण,कलेक्टर ने दिए निर्देश
Jabalpur News: Farmers will be distributed ten bags of urea each, collector gave instructions

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। जिले में उर्वरकों की कमी नहीं है। किसानों की आवश्यकता के अनुरूप यूरिया और डीएपी जैसे उर्वरकों का पर्याप्त मात्रा में भंडारण किया गया है। जबलपुर को यूरिया की रैक लगातार प्राप्त हो रही हैं।
जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने वितरण केंद्रों से प्रत्येक किसान को दस बोरी यूरिया उपलब्ध कराने के निर्देश कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों दिए हैं।
उप संचालक कृषि डॉ निगम ने बताया कि कलेक्टर श्री सक्सेना के निर्देशानुसार डबल लॉक केंद्रों से किसानों को आज शुक्रवार से ही पांच-पांच बोरी के स्थान पर दस-दस बोरी यूरिया का वितरण प्रारंभ किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि आज शुक्रवार को कृभको की जबलपुर पहुँची रैक से जिले को 490 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है। इसे सभी डबल लॉक केंद्रों को पहुंचाया जा रहा है। जबकि 207 मीट्रिक टन यूरिया पहले से ही डबल लॉक केंद्रों में उपलब्ध है।
उप संचालक डॉ निगम के मुताबिक शनिवार 23 अगस्त को भी ब्रह्मपुत्र फर्टिलाइजर्स की यूरिया की एक और रैक जबलपुर को मिलने जा रही है। जिले को यूरिया की खेप लगातार प्राप्त होती रहेगी।