Jabalpur News: केंद्रीय मंत्री गडकरी 23 अगस्त की सुबह 11.30 बजे पहुंचेंगे जबलपुर
Jabalpur News: Union Minister Gadkari will reach Jabalpur on August 23 at 11.30 am

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का शनिवार 23 अगस्त को सुबह 11.25 बजे विशेष विमान द्वारा नागपुर से जबलपुर आगमन होगा।
श्री गडकरी सुबह 11.30 बजे डुमना एयरपोर्ट से कार द्वारा मदनमहल प्रस्थान करेंगे तथा यहाँ दोपहर 12 बजे मदनमहल-दमोहनाका फ्लाईओवर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी दोपहर 1.30 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर दोपहर 1.40 बजे लोक निर्माण मंत्री से राकेश सिंह के साउथ सिविल लाइन स्थित निवास पहुँचेंगे।
दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सिविक सेंटर स्थित विशंभर भवन में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शाम 4 बजे विशेष विमान द्वारा डुमना एयरपोर्ट से नागपुर प्रस्थान करेंगे।