Jabalpur News: मेडिकल काॅलेज जबलपुर के डाॅक्टर विवेक श्रीवास्तव की मौत
Jabalpur News: Doctor Vivek Srivastava of Jabalpur Medical College dies
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज जबलपुर में पदस्थ डाॅक्टर विवेक श्रीवास्तव (45) की बुधवार की रात को मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब डाॅक्टर विवेक अपने घर पर थे। अचानक ही उन्हें चक्कर आया और वो गिर गए।
परिजनों ने साथी डाॅक्टरों को फौरन सूचना दी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज लेकर आया गया, जहां डाॅक्टरों की टीम ने उनकी जान बचाने का अथक प्रयास किया पर बचा नहीं पाए।
डाॅक्टर विवेक की मौत से चिकित्सा जगत में शोक छा गया है। डाॅक्टर विवेक मूलता उत्तरप्रदेश जिले के लखनऊ के रहने वाले थे। 2011 में उनका एमबीबीएस हुआ। वर्तमान में डाॅक्टर विवेक नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज में फाॅरसिंक मेडिसिन विभाग के एचओडी थे।
आईएमए ने डाॅक्टर विवेक की मौत पर दुख जताया है। गुरुवार को डाॅक्टर और परिजनों की मौजूदगी में उनका पीएम होगा, उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
आईएमए की अध्यक्ष डाॅक्टर रिचा शर्मा ने बताया कि रात को सूचना मिली की डाॅक्टर विवेक की तबीयत बिगड़ गई है, बेहोशी की हालत में उन्हें मेडिकल काॅलेज लाया जा रहा है।
जैसे-जैसे डाॅक्टरों की जानकारी मिली वैसे-वैसे बड़ी संख्या में वो पहुंचने लगे। मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅक्टर नवनीत सक्सेना, अधीक्षक डाॅ अरविंद शर्मा के साथ सभी विभागों के एचओडी और डाॅक्टर की टीम मेडिकल काॅलेज पहुंची।
तुरंत ही उनका इलाज शुरू किया गया। हर संभव प्रयास किए गए, पर उनकी जान नहीं बची। देर रात को उनकी मौत हो गई। डाॅक्टर विवेक के परिवार में पत्नी और एक 14 साल की बेटी है। गुरुवार को मेडिकल काॅलेज में उनका पीएम होगा।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
