Jabalpur News: तीन लुटेरों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, गोराबाजार और शोभापुर की थी वारदात
Jabalpur News: Crime Branch nabbed three robbers, the incident took place in Gorabazar and Shobhapur
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन लुटेरों को दबोचा है, जिनके पास से लूटे गए मोबाइल सहित चाकू भी बरामद भी किए गए हैं। आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए गोराबाजार पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीती रात आयुष चौधरी, मंथन केवट और राहुल चौधरी को पकड़ा और उनसे पूछताछ की तो उन तीनों ने दो मोबाइल गोराबाजार और एक शोभापुर क्षेत्र से लूटना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से चाकू भी बरामद किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान एएसआई मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेंद्र रावत, मोहनी सिंह, आरक्षक पंकज सिंह, रीतेश शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे।