Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता, डिप्टी सीएम देवड़ा के वायरल वीडियो के जांच की उठाई मांग

Jabalpur News: BJP leaders reached the Superintendent of Police office, raised demand for investigation of Deputy CM Deora's viral video

Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता, डिप्टी सीएम देवड़ा के वायरल वीडियो के जांच की उठाई मांग

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम और जबलपुर के प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा के एक भाषण को देशभर में मचे बवाल के बीच भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंची। भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को शिकायत पत्र सौंप बताया कि प्रसारित वीडियो फर्जी है उसकी जांच कराई जाए। भाजपा नेताओं ने वीडियो की सत्यता की उचित जांच कराते हुए वीडियो के प्रचार प्रसार पर तत्काल रोक लगाने एवं दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग जबलपुर पुलिस अधीक्षक से की है।

भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि 16 मई को जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र में आयोजित सिविल डिफेंस वालेंटियर प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा द्वारा दिए गए उद्बोधन में समस्त देश की जनता को सेना के सम्मान में नतमस्तक होने की बात कही गई थी। जिसे कतिपय व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ कर उसका अर्थ बदल दिया एवं उसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि यह सब मंत्री देवड़ा की राष्ट्रवादी छवि धूमिल करने का प्रयास के चलते किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे भाजपा नेताओं में भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक डॉ अभिलाष पांडे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज बिज, महामंत्री, पंकज दुबे, अभय सिंह ठाकुर, राजेश मिश्रा, जय सचदेवा, रोहित जैन, रंजीत पटेल, प्रणीत वर्मा, चित्रकांत शर्मा, राहुल रजक, मनीष जैन कल्लू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।