Jabalpur News: धारदार हथियारों के हमले में घायल सुमित ने तोड़ा दम, परिजनों ने घेरा रांझी थाना

Jabalpur News: Sumit, injured in an attack by sharp weapons, died, family members surrounded Ranjhi police station

Jabalpur News: धारदार हथियारों के हमले में घायल सुमित ने तोड़ा दम, परिजनों ने घेरा रांझी थाना

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सर्रापीपर नई बस्ती रांझी में पिछले दिनों पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों के हमले में घायल हुए सुमित चौधरी की आज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत होने की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो सभी रांझी थाना जा पहुंचे। जानकारी के मुताबिक रांझी सर्रापीपर नई बस्ती में 16- 17 मई की दरमियानी रात में तलवारबाजी की घटना में खून से लथपथ सुमित सहित 3 घायल युवक रांझी थाने पहुंचे थे। जिन्हें तत्काल रांझी अस्पताल भिजवाया गया। जहां से तीनों को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया था।

मेडिकल कालेज में उपचार करा रहे गुरुचरण महोबिया उम्र 35 निवासी सर्रापीपर नई बस्ती रांझी ने बताया कि वह बेलदारी का काम करता है। 16- 17 दरमियानी रात करीब 3 बजे मोहल्ले मे गालीगौज की आवाज आने पर घर के बाहर आकर देखा तो हेमंत तिवारी, अभिषेक फ्रांसिस, मॉर्टिन अन्ना एव मनोज तिवारी हाथ में तलवार, चाकू लिए खड़े थे। उक्त युवकों ने जैसे ही गुरुचरण को देखा तो उससे गाली-गलौज करते हुए तलवार और चाकू से हमला कर दिया।

इसी दौरान गुरुचरण महोबिया को बचाने के लिए सुमित चौधरी और शुभम चौधरी आए तो हथियारों से लैस चारो बदमाशों ने सुमित व शुभम के साथ भी गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सुमित के सिर में गंभीर चोट पहुंची और वह बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद चारो हमलावर जान से मारने की धमकी देते मौके से फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए रांझी अस्पताल से तीनों घायलों को मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, घटना में घायल हुए सुमित चौधरी को गंभीर चोट आने की वजह से उसकी इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। 

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DJyvl4CMaCm/?igsh=N2xhZGZ6bjlra2lm