Balaghat News: बहन-भांजे को ससुराल छोड़ने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, गोंदिया हाइवे का मामला

Balaghat News: A young man going to leave his sister and nephew at his in-laws' house died in a road accident, a case of Gondia Highway

Balaghat News: बहन-भांजे को ससुराल छोड़ने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, गोंदिया हाइवे का मामला

आर्य समय संवाददाता, बालाघाट। रक्षा बंधन पर मायके आयी बहन, भांजे को वापस ससुराल छोड़ने जा रहे भाई की सडक हादसे में मौत हो गई। घटना शनिवार 16 अगस्त के दोपहर तीन बजे की बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक लांजी निवासी दुर्गा परते 32 वर्ष अपने चार वर्षिय बेटे वेंदास के साथ मायका बम्हनी बजंर के ग्राम चकवा गई हु्ई थी। जो हादसे के दिन अपने भाई मनीश मरकाम के साथ वापस ससुराल एक मोटर सायकल से तीन लोग लौट आ रहे थे।

जैसे ही वे रजेगांव मर्री ग्राम के पास पहुचे विपरित दिशा से आ रहे प्रवीण वगाडे की मोटर सायकल से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें मनीश मरकाम की मौत हो गई वहीं गभीर रूप से तीनो घायल हो गये घटना की सूचना 108 एंबुलेश व पुलिस को दी गई।

जिन्हे जिला अस्पताल में लाया गया जंहा चिकित्सको ने जांच के उपरांत मनीश मरकाम को मृत घोषित कर दिया सभी घायलो का उपचार जारी है वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है । घटना की सूचना पाते ही घायल व मृतक के परिजन जिला चिकित्सालय पहुच गये थे।