ग्वालियर के तीन आर्म रेसलर जाएंगे दुबई

ग्वालियर के तीन आर्म रेसलर जाएंगे दुबई सचिन, निरंजन और मनोज देश का मान बढ़ाने और पदक पाने अंतरराष्ट्रीय पंजा पहलवानों के साथ करेंगे जोर आजमाइश ग्वालियर। ग्वालियर के तीन पंजा कुश्ती पहलवान (आर्म रेसलर) दुबई में आयोजित होने वाली एशियन चैंपियनशिप में भाग लेंगे। ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय, सचिव दीपक तोमर एवं वर्ल्ड चैंपियन मनीष कुमार ने इंटरनेशनल सेंटर ऑॅफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर आयोजित पत्रकार-वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 अपै्रल से चार मई तक दुबई में एशियन चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। इसमें ग्वालियर के शेरू क्लासिक मिस्टर इंडिया, मध्य प्रदेश केसरी और प्रो पंजा लीग के चैंपियन का खिताब हासिल करने वाले सचिन गोयल 85 किलोवर्ग में अपनी दावेदारी करेंगे। जबकि 70प्लस किलोग्राम वर्ग में दिव्यांग कैटेगरी…

https://www.youtube.com/watch?v=pIGK3B2qgB0&t=23s