भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर हरदा जिले को कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी सौगातें.
भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर हरदा जिले को कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी सौगातें........ _______ भोपाल /हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल नेभाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर हरदा जिले को विकास की सौगातें दी है।उन्होंने कहा कि अब हरदा जिले के विकास की इबारत में चार चांद ओर लग गए हैं। हरदा में सड़कों के जाल बिछने से जहा हरदा से सड़क आवागमन बनारस, इलाहाबाद, जबलपुर, भोपाल ,मुंबई बैतूल के लिए आसान हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर हरदा जिले में औधोगिक क्षेत्र डेवलप होगा और हरदा जिला विकास की गति को पकड़ेगा। उन्होंने कहा कि हरदा से खंडवा रोड 72 किलोमीटर का आशापुरा तक बनेगा। जो कि 10 मीटर चौड़ा होगा। जिस पर 6 बड़े पुल बनेंगे। इस सड़क निर्माण में साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं। इस रोड के बनने के साथ ही हरदा के विकास को पंख लग जाएंगे। उन्होंन…
https://www.youtube.com/watch?v=YN8lkYqcmCYhttps://www.youtube.com/watch?v=YN8lkYqcmCY