जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्था संयुक्त रूप से करेगी योगा दिवस की तैयारी गांव गांव जाकर
उज्जैन मध्य प्रदेश । उज्जैन से डॉ रघुवीर सिंह राजपूत की खास रिपोर्ट । जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्था संयुक्त रूप से करेगी योगा दिवस की तैयारी गांव गांव जाकर कराएंगे योग एवं ध्यान का अभ्यास। महिदपुर। योग एवं ध्यान सनातन संस्कृति की मूल पहचान है। अगर इनका नियमित अभ्यास किया जाए तो स्वस्थ व्यक्ति एवं स्वस्थ्य समाज का निर्माण संभव है। उक्त बात हार्टफूलनेस संस्था हैदराबाद कान्हा शांति वनम से आई बहन मोनिका उपाध्याय ने बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू कक्षा में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उत्कृष्ट विद्यालय महिदपुर में कहीं। सुश्री उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित योग एवं ध्यान का अभ्यास करना चाहिए इससे स्वस्थ तन स्वस्थ मन एवं प्रभु की कृपा प्राप्त होती है। कक्षा में छात्र छात्राओं को योग एवं ध्यान भी करवाया गया। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ…