मोदी कितनी बार इन प्रदेशों में उनका खाता खोलने वाला नहीं हैयह देश बेचने वाले देश तोड़ने वाले हैं

राज सभा सांसद राजमणि पटेल का बयान 1 तारीख को प्रधानमंत्री का शहडोल दौरे को लेकर धोखा झूठ फरेब एक बार चलता है बार-बार नहीं चलता प्रधानमंत्री की करनी और कथनी प्रदेश और देश की जनता समझ चुकी है यह सिर्फ समाज को बांटने वाले हैं देश को बेचने वाले हैं मोदी जी चाहे जितनी बार आए हैं पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी यहां उनका खाता खोलने वाला नहीं है अपनी उपलब्धियां कभी नहीं बताते क्योंकि उन्होंने कि नहीं है जो भी वादे किए सब झूठे किए हैं बेरोजगारों से वादे किए वह पूरे नहीं हो सके पिछड़ा वर्ग की बात की जा रही है लेकिन पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी पिछड़ा वर्ग को नौकरी नहीं मिल पा रही बाइट राजमणि पटेल राज सभा सांसद भोपाल से संगीता प्रजापति की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=ackOBu3up4Y