श्री गोविंद धाम गौशाला तपस्वी आश्रम ग्राम ईश्वरी बदरवास

श्री गोविंद धाम गौशाला तपस्वी आश्रम ग्राम ईश्वरी बदरवास ए बी रोड शिवपुरी में श्रीराम महायज्ञ यक्ष संरक्षक 1008 श्री हनुमान जी महाराज आत्मीय धर्म प्रेमी बंधुओं बड़े हर्ष का विषय है कि अखिल कोटी ब्रम्हांडनायक परमात्मा श्री श्री 108 श्री सीताराम जी भगवान की महती कृपा एवं अखिल ब्रह्मांड नायक देवाधिदेव भगवान की असीम कृपा एवं श्री हनुमान जी महाराज की छत्रछाया में एवं वैष्णव कुलभूषण अनंत विभूषित प्रातः स्मरणीय महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज अध्यक्ष राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास श्री धाम अयोध्या जी मणिरामदास जी की छावनी एवं साकेत वासी श्री तपस्वी रामदास मौनी जी महाराज की कृपा से महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज के कृपा पात्र श्री महावीर दास जी महाराज के सानिध्य में श्री राम महायज्ञ का आयोजन निम्न तिथियों में संपन्न… बमोरी जिला गुना से दिनेश यादव की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=Kf3lN-0czp8