समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संदीप पटेल को दुबई में मिला श्रेष्ठ सोशल वर्कर

हरदा।"एशिया अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस 2023"के लिए मध्यप्रदेश से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हरदा के समाजसेवी एवं खेल प्रेमी, युवा तुर्क संदीप पटेल को दुबई में आयोजित कार्यक्रम में सोशल वर्कर एंड यूथ लीडर के रूप में सम्मानित किया गया।* उल्लेखनीय है कि दुबई में देश के एक प्रतिष्ठित अखबार पत्र समूह ने इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया था। जिसमें भारत सहित एशिया के अन्य देशों की शख्सियतों को भी इस अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश से एकमात्र हरदा जिले के संदीप पटेल का इस अवार्ड के लिए चयन हुआ था। हरदा से पवन कुमार सेन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=eo9ykSLg3bg